पूछो न उस कागज़ से ,
जिस पर हम ख्वाब लिखते है !
पूछो न उस कागज़ से ,
तनहाइयों की बाते लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
नाम तेरा बार बार लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
जिसपे तेरा इंतजार लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
तेरे वादों की उम्मीद लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
तुम लौट आओगी लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
तुम मुझे प्यार दोगी लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
सदा साथ मेरे रहोगी लिखतें हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
उस कागज़ को न खोओगी लिखते हैं !
............... मनु ....................
जिस पर हम ख्वाब लिखते है !
पूछो न उस कागज़ से ,
तनहाइयों की बाते लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
नाम तेरा बार बार लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
जिसपे तेरा इंतजार लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
तेरे वादों की उम्मीद लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
तुम लौट आओगी लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
तुम मुझे प्यार दोगी लिखते हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
सदा साथ मेरे रहोगी लिखतें हैं !
पूछो न उस कागज़ से ,
उस कागज़ को न खोओगी लिखते हैं !
............... मनु ....................
No comments:
Post a Comment