Wednesday, January 5, 2011

आओ ..! कुछ अच्छा सोचें ..!!

वैसे यह सच है न कि हम जैसा सोचतें हैं , उसका असर हमारे कर्म पर जरूर पड़ता है ! यही असर हमारी कार्यक्षमता को भी प्रभावित करता है ! शायद इसीलिए हमारे बुजुर्ग कह गएँ हैं - " अच्छा सोचो , अच्छा खाओ और अच्छे कर्म करो तो न केवल जीवन आनंद भरा होगा साथ ही मन भी खुश रहेगा और सामान्य रहेगा !" अब क्या है न हम सब जानतें है पर उस पर अमल करने की सोचते नहीं है ? और जब कुछ ऐसा हो जाता है जो हम नहीं चाहते तब याद आता है कि " काश उस समय इन बातों पर अमल किया होता तो यह सब नहीं देखना पड़ता जो अब देख रहे हैं !" है न सही बात और हाँ यह समय हर किसी के जीवन में जरूर आता है ..! फर्क केवल इतना होता है कि कुछ इससे सबक ले कर आगे का समय अच्छा बना लेतें हैं और कुछ इसे नजर अंदाज कर जाते हैं ! यह तो हम पर निर्भर है न कि हम खुद फैसला करें, पर हाँ हमारे फैसले किस आधार पर हों ? उनका स्वरुप कैसा हो ? उनका क्या परिणाम होगा ? उसका हमारी कार्यक्षमता , व्यक्तित्व और हमारे आस - पास के वातावरण पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? इस पर पूरी तरह विचार कर लेना चाहिए ! तब कोई भी ऐसा फैसला करना चाहिए जो अत्यंत महत्वपूर्ण हो ! यदि हम ऐसा नहीं करते तो न केवल हम बल्कि हमारे आस - पास का वातावरण भी प्रभावित होगा न ..! क्या हम ऐसा चाहेंगे ..? नहीं न फिर सामान्य - सी बात है ..कि - " हम जो भी काम करें उसे पूरे मन से करें,  अपनी पूरी कार्यक्षमता , लगन , विश्वास, और उद्देश्यपूर्ण ढंग से करें ! " तब न केवल हम अपने कार्य में सफल तो होंगे  ही साथ ही सबकी प्रशंसा का पात्र भी बन जायेंगे ...! सच है न ..!!तो फिर ऐसा करके हम भी अपना जीवन खुशनुमा बनाने के बारे में सोचे और प्रयास शुरू करें ...!!!
"- ... मनु "

No comments:

Post a Comment