Thursday, November 25, 2010

कुछ मेरे शब्द :-

* " जिसके पास समस्याएं नहीं हैं , इसका मतलब कि वह खेल से बाहर हो चुका !

-"जिंदगी वह है , जो हम बनातें हैं !
ऐसा हमेशा हुआ है और हमेशा होता रहेगा...!"

-" कल्पना आपको उस दुनियां में ले जाती है ,
जो कभी भी अस्तित्व में थी ही नहीं !
लेकिन साकार होते ही वही कल्पना एक नई दुनियां बसा लेती है !! "

- " अपने सपनों पर विश्वास कीजिए ,

लेकिन आघातों में विश्वास मत कीजिए,
क्योंकि आपकी निराशा आपके भविष्य को नुकसान पहुंचा सकती है ! "

-" आदतें हमारे विचार और हमारे जीवन में जम जातें हैं !
हमारे विश्वनीय हमारे जीवन को उतना आकार नहीं देतें हैं ,
जितने कि हमारे दिमाग में रहने वाले विचार देते हैं ! "

-" आत्मा की शक्ति को लोग नहीं पहचानते ,
लेकिन आत्मा की शक्ति से ही मुश्किलों को जीता जाता है ! "

-" मन की व्यग्रता को ध्यान के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है ! "

-" जब डर का सचमुच मुकाबला करते है ,
तो हिम्मत , अनुभव और विश्वास हासिल होता है ...

इसलिए
वह काम करना चाहिए , जिसे हम नहीं कर सकते ! "

-" मैनर्स एक ऐसी चीज है किसी का भी मन मोह लेती है ,
अगर आपमें मैनर्स नहीं है , सब बेकार है !
इसलिए तो कहते हैं आपके पास कुछ हो या न हो ,
पर मैनर्स तो होने ही चाहियें !"

-" मनोबल और आत्मविश्वास ऐसे गुण हैं
जो कठिन से कठिन परिस्थितिओं में भी सफलता दिलवातें हैं !"

- " आत्मविश्वास इन्सान के अन्दर ऐसा गुण होता है ,
जो तमाम मुसीबतों में विजय पा सकता है !
यह प्रकृति प्रदत नहीं , बल्कि खुद हासिल किया जाता है ! "

-" आभावों के बीच उम्मीदों को जिन्दा रखना और उन्हें पूरा करने की हर संभव कोशिश सफलता दिलाती है ! "

-" अटूट आत्मविश्वास, सच के पक्ष में खड़े रहने का अदम्य सहस बहादुरी का प्रतीक होता है !"

- " सयम और संतुलन से काम करना ,
ताकि अपनी क्षमताओं का सही उपयोग हो सके !"

- " जो बात दिल को पसंद आये ,
उस काम को जूनून की हद तक पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए !"

-" अथाह आत्मविश्वास , ऐसा कि अपने क्षेत्र कि बड़ी से बड़ी हस्तिओं के सामने भी दम से डटे रहने कि हिम्मत आ जाये !"

2 comments:

  1. prernaprad post..
    har pankti jeevansootra...
    achchha laga..
    dhanyvad !

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रेरणादायक पोस्ट|

    ReplyDelete