Saturday, December 4, 2010

जब " हैडिंग्स " पढ़ कर हँसतें हैं !

आजकल जिंदगी इतनी व्यस्त हो गई है कि प्रातः चाय के समय अख़बार पढ़ते समय केवल हैडिंग ही पढ़ पातें हैं .....! अब यह अलग बात है, कि पूरी खबर न पढने का शौक हो ?
ठीक है भई, पूरा समाचार पत्र भले मत पढो ? लेकिन समाचार पत्र की हैडिंग्स भी कभी -कभी मनोरंजन का ऐसा माध्यम बन जाती हैं, कि बरबस होंठों पर मुस्कराहट नृत्य करने लगती है ! यानि होता यह है कि समाचार पत्र में थोडा ध्यान दे कर पढ़ें जैसे - " पुलिस अधीक्षक का तबादला " हैडिंग लगा समाचार है और उसी पन्ने में या उसी समाचार के बगल में एक और समाचार छपा हो जिसका शीर्षक हो - " नगर में डकैतियां कम हुईं ! " तो बताइए है न मुस्कराहट लाने का कारण !
तो मैं उम्मीद रखूं न कि जब भी आप समाचार पत्र पढ़ें , भले ही आप इसे बोर या वाहियात शौक कहतें हों .... , तो कम से कम हैडिंग्स ध्यान से जरूर पढ़ें ! इससे एक फायदा होगा कि समाचार पढने से हुई बोरियत ऐसी द्विअर्थी हैडिंग्स पढने से न केवल दूर होगी, अपितु मजा भी आएगा ...! ठीक है न ..!तो आइये ऐसी ही कुछ मजेदार , चटपटी , लटपटी कुछ हैडिंग्स से आपको परिचित करवाएं -

* " बैंक में दिन - दहाड़े पांच लाख की लूट "
" ऍम .एल . ए . विदेश रवाना "

* " मंत्री का दौरा रद्द "
" नगर में गन्दगी का साम्राज्य "


* " स्कूली बच्चों को ईधन चलित वाहन न चलाने की सलाह - आयुक्त "
" मोपेड रेस : १३ वर्षीय बालक विजयी "

* " पुलिस द्वारा पत्रकार की पिटाई "
" पुलिस कर्मी पुरस्कृत होंगें "

* " मछलियों के उत्पादन में वृद्धि "
" जहरीली मछली खाने से १० मृत "

* " हर घर में नल लगेगें - प्रशासक
"पानी के लिए विवाद - २ मरे ४ घायल "

* " नगर में यातायात व्यवस्था सुधरी "
" सड़क दुर्घटना : १२ मरे "

* " पुलिस की रात्रि गश्त तेज "
" नगर में हत्याओं का दौर "


* " नारी कोमल है कमजोर नहीं "
" नारी के साथ सामूहिक बलात्कार "

* " खिलाडियों पर हमें गर्व है - मंत्री '

" क्रिकेट टीम हर कर लौटी "

* " व्यापारी नोटों का सूटकेस ले भागा "
" मंत्री जी को दो लाख की थैली भेंट "


* " मंत्री जी विदेश रवाना "
" लापता लड़की का सुराग मिला "

* " इस वर्ष फसल जोरदार होगी '
" वर्षा को ले कर किसान चिंतित "

* " खनिज विभाग : ठेके लेने में प्रतिष्ठित व्यापारियों में होड़ "
" खनिज की अवैध निकासी जारी "

तो कैसी लगीं हैडिंग्स आपको ....! मजा आया न ...!! तो जब भी समाचार पत्र पढ़ते हुए बोरियत महसूस हो तो इसी तरह की हैडिंग्स ढूंढ़ कर पढियेगा ! अपने आप न केवल बोरियत दूर हो जाएगी अपितु समाचार पत्र पढने में मजा भी आएगा ...है न ...!!!
"-... मनु "

No comments:

Post a Comment