Tuesday, March 15, 2011

वृक्षों का होना हमारा जीवन

मित्रो , हमे पेड़ों की न केवल रक्षा करनी चाहिए बल्कि उन्हें कटने से बचाना भी चाहिए ! हमारे कुछ सुझाव आपके सामने प्रस्तुत हैं ..यदि अच्छे लगे तो ठीक नहीं लगें तो भी ठीक ..! क्योंकि मर्जी आपकी है !
* अपने घरों के आस -पास जहाँ भी पेड़ लगें हों , अपने अत्यंत व्यस्त समय में से कुछ समय उन्हें दें ..उन्हें पानी दें ..उनके आस -पास कोई भी गन्दगी होने से रोकें !
* अपने घरों में यदि थोडा सा भी स्थान है तो गमलों में अपनी पसंद के पौधे लगायें और उनकी उसी तरह देखभाल करें जैसे आप अपने प्रिय की करतें हैं !
* अपने घरों में अपनी पसंद के आलावा -'पीपल , अशोक , या ऐसे ही पेड़ गमलों में लगायें फिर कुछ वर्षों बाद अपने गावं , शहर से दूर ऐसी सुरक्षित जगह चुने जहाँ इन्हें फिर से लगायें तो सुरक्षित अपनी वृद्धि वे पेड़ कर सकें ! साथ ही जब कभी उस स्थल से गुजरे देखें ....!
* कोई भी वृक्ष कटे उसका खुल कर विरोध करें , स्थानीय प्रशासन , समाचार पत्र , वन विभाग को लिखित सूचना देते हुए न काटने का निवेदन करें !
* अपने किसी भी त्यौहार पर पेड़ों का सम्मान करके त्यौहार की शुरुआत करें !
* प्रयास करें जो भी ऐसा कम आपके आस पास कर रहें हों उनका उत्साह बढ़ाएं ..!
यदि इन बातों के आलावा आपके मन में कोई विचार आये तो उस पर अमल करें ..यदि हमने ऐसा नहीं किया तो वो समय दूर नहीं ..जब इस पोस्ट के साथ जो चित्र हम लगा रहें हैं वो सच हो जाये ..! यदि ऐसा हुआ तो सोचिये हमारा क्या होगा ...?

No comments:

Post a Comment