हर एक मुस्कराहट मुस्कान नहीं होती ,
नफरत हो या मोहब्बत आसां नहीं होती !
आँसू गम के, ख़ुशी के एक जैसे नहीं होते,
इनकी पहचान उतनी आसां नहीं होती !!
ये आतें तो है पर तन से नहीं -
वो बहतें तो हैं पर मन से नहीं !
कौन कहता है वो प्यार नहीं करते -
करतें तो है मगर शायद हमसे नहीं ..!
जिनकी राहों में हमने बिछाये थे सितारे ,
उन्हें कहतें है हर पल आंसुओं के सहारे -
हो गए हैं सारे शिकवे कितने किनारे ,
मगर फिर भी क्यों वो हुए न हमारे ..!!!
नफरत हो या मोहब्बत आसां नहीं होती !
आँसू गम के, ख़ुशी के एक जैसे नहीं होते,
इनकी पहचान उतनी आसां नहीं होती !!
ये आतें तो है पर तन से नहीं -
वो बहतें तो हैं पर मन से नहीं !
कौन कहता है वो प्यार नहीं करते -
करतें तो है मगर शायद हमसे नहीं ..!
जिनकी राहों में हमने बिछाये थे सितारे ,
उन्हें कहतें है हर पल आंसुओं के सहारे -
हो गए हैं सारे शिकवे कितने किनारे ,
मगर फिर भी क्यों वो हुए न हमारे ..!!!
No comments:
Post a Comment