मन जब खुश होता है तो कितना अच्छा लगता है ..! उस समय मन करता है न कि कभी कैसे भी उदासी न आये पास ..! पर ऐसा होता नहीं है न ..! पर हम चाहें तो हम कर सकतें है अपने मन को हमेशा खुश ..! बस करना इतना ही है कि कैसे भी दुख क्यों न आ जाएँ ..उन्हें बहुत सोचें नहीं ...चेहरे पर मुस्कराहट बनाये रखें ! हो सकता है पहले कुछ कठिन सा लगे पर जब हम ऐसा करने की आदत बना लेंगें न ..तो कुछ भी कठिन नहीं लगेगा ..! जैसे कागज़ ...पेन ..पेंसिल ...मिटटी ...आदि चीजें कभी मुस्कुरातीं हुई दिखतीं हैं ? नहीं न ...! पर जब कागज़ पर पेंसिल से कोई मुस्कुराती तस्वीर बना लें तो मनो कागज़ भी मुस्कुराता सा लगता है ..! ऐसे ही मिटटी से कोई मुस्कुराता बुत बना ले तो मुस्कुराती है मिटटी भी ..! और सभी को खुश रहना ..मुस्कुराना अच्छा लगता है न ..! चाहे अपने प्यार का मुस्कुराना हो ...!!! है न ...तो हमेशा मुस्कुराने से कोई भी कठिन काम तो आसां हो जाता है साथ ही कठिन समय भी हँसतें - हँसतें बीत जाता है ..! वैसे भी सभी मुस्कुराती यादें सहेजना चाहतें हैं न......!
No comments:
Post a Comment